सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, सितंबर तक राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां हो पूरी..
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों को लेकर हाल ही में अपडेट सामने आया था कि इन्हें इसी साल आयोजित कराया जाएगा। लेकिन अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उत्तराखण्ड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियों को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक ली। सीएम धामी ने सभी तैयारियां सितम्बर तक पूरा करने करने केअधिकारियों को निर्देश दिए। आपको बता दें कि हाल में खेल मंत्री ने इस राष्ट्रीय खेलों का आयोजन इसी साल कराने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से मुलाकात की थी। जिसमें केंद्रीय खेल मंत्री ने जल्द इसकी तिथियां देने का आश्वासन दिया था।
सीएम धामी का कहना हैं कि प्रदेश को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। इन खेलों के आयोजन से प्रदेश के साहसिक पर्यटन एवं सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। राष्ट्रीय खेलों के लिए शहरी क्षेत्रों के अलावा पर्वतीय जनपदों में भी उपयुक्त स्थल चुने जाने और अवस्थापना संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित तरीके से किए जाने के लिए भी सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
More Stories
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मतदान..
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..
नगर पंचायत बद्रीनाथ ने कचरे से कमाए आठ लाख रुपये..