August 25, 2025

पौड़ी में बादल फटने से मची तबाही, गौशाला बहने से कई मवेशी लापता..

पौड़ी में बादल फटने से मची तबाही, गौशाला बहने से कई मवेशी लापता..

एक का शव बरामद..

 

 

 

 

उत्तराखंड: पौड़ी जिले के थालीसैंण में कल रात डेढ़ बजे के आसपास बादल फटने से काफी नुकसान हो गया। 80 से ज्यादा गांवों की आवाजाही प्रभावित हो गई। जबकि एक ग्रामीण की गौशाला बहने से कई मवेशी लापता हो गए। जबकि एक बकरी का शव बरामद हुआ है।

थालीसैंण-पीठसैंण-बुंगीधार मोटर मार्ग पर बगवाड़ी गांव के पास पुल के एक हिस्से का पुश्ता बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे चौथान पट्टी के पांच से ज्यादा गांव की आवाजाही ठप हो गई है। जबकि पट्टी के 80 गांवों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

बादल फटने से रौली गांव के एक ग्रामीण चंदन सिंह की गौशाला बह गई है। जिसमें 10 बकरियां व दो बैल लापता हैं। जबकि एक बकरी का शव बरामद हो गया है। आपको बता दे कि बादल फटने से रौली और बगवाड़ी गांव के ग्रामीणों के खेत भी बह गए।

थालीसैंण ब्लाक के चौथान पट्टी में बादल फटने से गदेरा उफान पर आ गया। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस, लोनिवि के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की टीम आपदा में हुई क्षति का आंकलन करने में जुट गई है।