नागरिकता संशोधन अधिनियम – सीएम धामी ने फैसले को बताया ऐतिहासिक..
उत्तराखंड: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) देश में लागू हो गया है। सोमवार शाम को केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जिस पर सीएम धामी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार के द्वारा देशभर में नागरिक संशोधन कानून लागू कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके साथ ये कानून प्रभावी भी हो गया है। कानून प्रभावी होने के साथ ही 4 साल 2 महीने के लंबे इंतजार के बाद इसे लागू किए जाने के साथ ही पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए बिना दस्तावेज वाले अल्पसंख्यक गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि यह बाद ऐतिहासिक कदम है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिखाया है। जिस तरीके से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई। अयोध्या में राम मंदिर बनाया गया ठीक उसी तरह से नागरिक संशोधन कानून को मोदी सरकार ने लागू कर वादा पूरा कर दिया है। पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान में जिन लोगों पर अत्याचार हुआ और वह भारत आए उन्हें अब भारत की नागरिकता मिल जाएगी। सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम मोदी और गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया है। सीएम धामी ने कहा कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये कदम राष्ट्रहित में उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति को परिलक्षित करता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके तीसरे कार्यकाल में भी इसी प्रकार देश को सशक्त करने वाले निर्णय लिए जाते रहेंगे।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..