
एनडीए-सीडीएस कोचिंग में पूर्व सैनिक परिवारों के बच्चों को मिलेगी 50% से ज्यादा छूट..
उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार ने पूर्व सैनिकों के बच्चों के भविष्य को नई उड़ान देने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में पूर्व सैनिकों के बच्चों को अब एनडीए और सीडीएस की कोचिंग पर 50 प्रतिशत या उससे अधिक की छूट दी जाएगी। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस संबंध में उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश के कई बच्चे सेना में अफसर बनने का सपना देखते हैं। लेकिन महंगी कोचिंग फीस के कारण वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते। इस पहल से ऐसे बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा और वे आसानी से गुणवत्तापूर्ण कोचिंग ले पाएंगे। कोचिंग में छूट की यह सुविधा उपनल के माध्यम से लागू की जाएगी। सैनिक कल्याण मंत्री का मानना है कि इस योजना से न केवल पूर्व सैनिक परिवारों के बच्चों को बड़ा सहारा मिलेगा, बल्कि सेना में अफसर बनने के इच्छुक युवाओं का उत्साह भी बढ़ेगा।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एनडीए और सीडीएस की तैयारी करने वाले युवाओं को कोचिंग फीस में 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। बैठक में तय हुआ कि कोचिंग शुल्क का 50 प्रतिशत हिस्सा उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) वहन करेगा। वहीं 25 प्रतिशत शुल्क कोचिंग संस्थानों से छूट के रूप में लिया जाएगा। शेष 25 प्रतिशत फीस छात्रों को खुद देनी होगी। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि कई प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान इस व्यवस्था के लिए तैयार हैं। इससे उन छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा, जो महंगी फीस के कारण अब तक कोचिंग लेने में असमर्थ थे। मंत्री ने कहा कि जल्द ही इस योजना का प्रस्ताव तैयार कर लागू किया जाएगा। बैठक के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने पूर्व सैन्य अधिकारियों से आग्रह किया कि वे निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण कर अपने सुझाव दें, ताकि इसे और भव्य और उपयोगी बनाया जा सके। पूर्व सैन्य अधिकारियों की ओर से कहा गया कि वे मंगलवार को सैन्यधाम का निरीक्षण करेंगे। बैठक में पूर्व आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह, मेजर जनरल ओपी सभरवाल, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, मेजर जनरल एएस रावत, मेजर जनरल पीएस राणा, मेजर जनरल डी अग्निहोत्री, उपनल के प्रबंध निदेशक बिग्रेडियर जेएनएस बिष्ट आदि मौजूद रहे।
More Stories
17 अक्टूबर को रुद्रनाथ मंदिर के कपाट होंगे बंद, भगवान की डोली गोपीनाथ मंदिर के लिए करेगी प्रस्थान..
रोजगार और पर्यटन दोनों को बढ़ावा, उत्तराखंड में बनेंगे 500 प्रमाणित नेचर गाइड..
उपनल के माध्यम से हरियाणा, दिल्ली समेत चार राज्यों में पूर्व सैनिकों को रोजगार का मौका..