
उत्तराखंड में ठंडे होने जा रहे यातायात नियम, यातायात व्यवस्था को किया जाएगा बेहतर..
उत्तराखंड: प्रदेश के सभी जिलों में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक सिग्नल को स्वचलित नम्बर प्लेट पहचान कैमरों और लाल बत्ती उल्लंघन जांच प्रणाली से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान किया जाएगा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज देहरादून में राज्य सड़क सुरक्षा कोष प्रबन्ध समिति की बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के बाद किए गए सुधारात्मक कदमों की जानकारी मांगी। श्रीमती रतूड़ी ने सड़क दुर्घटनों में कमी लाने के लिए दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट पहनने और बड़े वाहनों में सभी के लिए सीट बेल्ट के नियम को सख्ती से लागू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में सप्ताह में एक दिन बच्चों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करने के निर्देश भी दिए। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने पर जोर देते हुए मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सड़क दुर्घटना के लिए विभिन्न सुरक्षात्मक कार्यों के लिए वित्तीय और सैद्धान्तिक स्वीकृति भी दी।
More Stories
लक्ष्मणझूला के पास बन रहा बजरंग सेतु जल्द होगा तैयार, जनवरी से खुल सकता है मार्ग..
पंचायत चुनाव विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग पर ठोका जुर्माना..
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 45 लाख पार, मौसम सुधरते ही यात्रियों की रौनक लौटी..