रामनगर पहुंचे सीएम धामी, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में की सफारी..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने यहां पर्यटकों से भी बातचीत की। वाइल्ड लाइफ ड्रेस पहने सीएम धामी ने यहां पर्यटकों से उनके सुझाव भी लिए। रामनगर पहुंचे सीएम धामी ने शुक्रवार को कॉर्बेट पार्क झिरना फॉरेस्ट रेंज में सफारी की। उन्होंने यहां गेट पर ही खड़े पर्यटकों का अभिवादन स्वीकार किया। पार्क के भीतर हिरन, टाइगर देख वह रोमांचित हुए। इसके साथ ही सीएम ने यहां पर्यटकों के साथ टाइगर पर्यटन की चर्चा की।
सीएम धामी ने यहां हाथियो को भोजन भी खिलाया। उन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा धीरज पांडेय के साथ कॉर्बेट टाइगर प्रशासनिक प्रबंध के विषय में भी जानकारी हासिल की और खास तौर पर कॉर्बेट से लगे गांवों के बारे चिंता करते हुए वहां सामुदायिक रोजगार शुरू करने और उनके उत्पादों की मार्केटिंग करने के लिए भी कहा। सीएम धामी ने फॉरेस्ट के अधिकारियों डीएफओ तराई पश्चिम प्रकाश आर्य, रामनगर फॉरेस्ट डिविजन के दिगांत नायक , मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डा पराग धकाते के साथ प्रशासनिक चर्चा की और अतिक्रमण मामले की समीक्षा की।

More Stories
उत्तराखंड सचिवालय में बड़ा फेरबदल: दो दिन में 170 तबादले…
बजीरा जिला पंचायत उपचुनाव: नीता बुटोला की शानदार जीत, भाजपा को मिला स्पष्ट बहुमत..
पंच पूजाओं के साथ बदरीनाथ धाम में शुरू हुआ कपाट बंद होने का पारंपरिक क्रम..