
सीएम धामी ने की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा की। बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों का अपडेट लिया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं के समाधान में ढिलाई बरती गई थी उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए, सीएम धामी ने कहा कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है तो अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सीएम धामी ने बैठक के दौरान शिकायतकर्ताओं से वार्ता भी की। जिन लोगों की समस्या का समाधान हो चुका है उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। वहीं सीएम ने अन्य शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान त्वरित रुप से करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम ने बैठक में डीएम को नियमित रूप से तहसील दिवसों का आयोजन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनता की समस्याओं का समाधान होने के बाद उनसे फीडबैक प्राप्त करने के लिए कहा। सीएम ने SDG इंडेक्स में सर्वोच्च रैंक प्राप्त करने को सकारात्मक बिंदु बताते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य पद्धति में गुणात्मक सुधार करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में भी बेहतर प्रदर्शन किया जाए।
More Stories
उत्तरकाशी आपदा- राहत कार्य जारी, 65 लोगों का हुआ सफल रेस्क्यू..
आपदा के चलते स्थगित हुआ तीलू रौतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार वितरण समारोह..
उत्तराखंड भारी बारिश का रेड अलर्ट, केदारनाथ और मद्महेश्वर यात्रा दो दिन के लिए स्थगित..