जगद्गुरु शंकराचार्य से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री..
उत्तराखंड: चंपावत उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने के बाद गंगा दशहरा पर पहली बार हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम में शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया। सीएम ने करीब ढाई घंटे तक शंकराचार्य संग बिताया। उनके साथ चारधाम की सरल, सुगम और सुरक्षित यात्रा पर मंथन किया। साथ में भोजन भी किया।
सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने जो विकल्प रहित संकल्प लिया है, उससे प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उनका उद्देश्य चारधाम यात्रा में आने वाले सभी यात्रियों को सरल, सुगम और सुरक्षित यात्रा करानी है। इसके लिए संतों के सुझाव से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालु आराम के साथ चारधाम यात्रा कर धर्म लाभ उठा सकें।
शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने सीएम को आशीर्वाद दिया। उनका कहना हैं कि सीएम ने चंपावत उपचुनाव में रिकॉर्ड बनाया है। पहली बार कोई मुख्यमंत्री इतने अधिक वोटों से जीता है। साथ ही उन्होंने कहा कि धामी के अंदर प्रतिभाओं का खजाना है। वह मिलनसार और संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..