December 22, 2024

शुरू होगी मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना-सीएम धामी..

शुरू होगी मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना-सीएम धामी..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को जल्द महिला नीति लागू करने की घोषणा की है। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला नीति तैयार हो गई है। उन्होंने जरूरतमंद परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना की भी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू करेगी। जिला स्तर पर इस तरह के आयोजन किए जाएं। यह सारी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।

सीएम ने बाल श्रम उन्मूलन के लिए सभी विभागों के समन्वय के साथ एक विशिष्ट कार्ययोजना बनाने का एलान किया। कहा कि देवभूमि के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सरकार इस कार्ययोजना पर शीघ्र काम करेगी। 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग फ्री बनाने के लिए नशा मुक्त ग्राम और नशा मुक्त शहर योजना भी शुरू करेंगे। इसके तहत चिन्हित क्षेत्रों को विशेष प्रोत्साहन देंगे। आपको बता दे कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्य की चार विभूतियों माधुरी बड़थ्वाल, बसंती बिष्ट, सच्चिदानंद भारतीय तथा राजेन्द्र सिंह बिष्ट को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा के लिए उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।