मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील में मिलेगा दूध..
उत्तराखंड: प्रदेश के सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 7 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को नए शिक्षा सत्र एक अप्रैल से मिड-डे मील में दूध मिलने लगेगा। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के अनुसार बच्चों को दूध दिए जाने को लेकर आंचल डेयरी के साथ सहमति बनी है। प्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को दूध दिए जाने की तैयारी है। विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं को सौ एमएल और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 150 एमएल दूध दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं को मिड-डे मील में दूध देने के लिए हर साल 12 करोड़ का खर्च आएगा। इसमें से छह करोड़ रुपये केंद्र सरकार और इतनी ही धनराशि राज्य सरकार वहन करेगी। सप्ताह में एक दिन बच्चों को दूध दिया जाएगा।

More Stories
उत्तराखंड सचिवालय में बड़ा फेरबदल: दो दिन में 170 तबादले…
बजीरा जिला पंचायत उपचुनाव: नीता बुटोला की शानदार जीत, भाजपा को मिला स्पष्ट बहुमत..
पंच पूजाओं के साथ बदरीनाथ धाम में शुरू हुआ कपाट बंद होने का पारंपरिक क्रम..