चारधाम यात्रा आने वाले श्रद्धालुओं का चार स्थानों पर होगा पंजीकरण..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का सत्यापन चार जगहों पर किया जाएगा। यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण आवश्यक है। कोई भी श्रद्धालु बिना दर्शन किये वापस न लौटे इसके लिए पर्यटन विभाग ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की अतिरिक्त व्यवस्था की है। ऋषिकेश में यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए पंजीकरण के चार काउंटर बढ़ाए गए हैं।
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार का कहना हैं कि केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण का सत्यापन सोनप्रयाग में किया जाएगा। बद्रीनाथ के लिए पांडुकेश्वर, यमुनोत्री के लिए बड़कोट और गंगोत्री धाम जाने वाले यात्रियों के पंजीकरण का सत्यापन हिना में होगा। उनके द्वारा तीर्थयात्रियों से पंजीकरण कराने का आग्रह किया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन के आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशनकी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटर बढ़ाए गए हैं।
चारधाम यात्रा के लिए https://www.tripsofindia.com/ यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ हेली सेवा के लिए http://heliyatra.irctc.co.in यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ यात्रा के लिए https://www.travelingkedarnath.com/ यहां बुकिंग करें।
धाम पहुंचने पर मिलेंगे दर्शन के लिए टोकन..
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को धाम में पहुंचने पर दर्शन के लिए टोकन मिलेंगे। जिसमें श्रद्धालुओं को दर्शन करने का समय दिया जाएगा। इससे यात्रियों को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। पर्यटन विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहली बार चारों धामों में कतार प्रबंधन व्यवस्था को लागू किया जा रहा है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..