चारधाम यात्रा को लेकर सचिवालय में होगी विभागीय अधिकारियों की बैठक..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की स्थिति का जायजा लेंगे। सचिवालय में पर्यटन, स्वास्थ्य, परिवहन व अन्य विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में वे यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। चार धाम यात्रा इस बार 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। 25 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे, इसके बाद 27 अप्रैल को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे।
चारधाम यात्रा के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित होने के बाद प्रशासन ने अब चारधाम यात्रा में मदद की योजना बनानी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में चार धाम यात्रा व्यवस्था और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कई निर्णय लिए जा सकते हैं।
पंजीकरण का ट्रायल शुरू..
आपको बता दे कि पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का ट्रायल शुरू कर दिया है। 21 फरवरी से विधिवत रूप से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा सकेंगे।
पर्यटन विभाग के वरिष्ठ शोध अधिकारी एसएस सामंत का कहना हैं कि पंजीकरण के लिए http://registrationandtouristcare.uk.gov.inका ट्रायल शुरू किया गया है। कई राज्यों के लोग पंजीकरण के बारे में जानकारी ले रहे हैं। 21 फरवरी को सुबह सात बजे से तीर्थयात्री यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
More Stories
उत्तराखंड में पहली बार वाइन पर्यटन की पहल की गई शुरू..
शिक्षकों के तबादले टले, नए सिरे से जारी होगी एसओपी, फिर से मांगे जाएंगे आवेदन..
राजधानी देहरादून के लिए सीएम धामी ने किया करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास..