चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रतिनिधि मण्डल ने शीतकालीन यात्रा के लिए सीएम धामी का किया आभार व्यक्त..
उत्तराखंड: चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रतिनिधि मण्डल ने सीएम धामी से भेंट की। चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रतिनिधि मण्डल ने सीएम से मिलकर प्रदेश सरकार की अभिनव पहल शीतकालीन यात्रा के लिए आभार व्यक्त किया। चारधाम के शीतकालीन पूजा स्थलों और राज्य के अन्य धार्मिक स्थलों के प्रचार-प्रसार से तीर्थयात्रियों को बेहतर अनुभव मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलने के साथ ही हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने मे सहायता मिलेगी। उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत की गई है। सीएम धामी ने शीतकालीन यात्रा की शुरूआत की। सीएम धामी ने अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में शीतकाल के दौरान GMVN के होटलों में 25% छूट देने का फैसला लिया गया है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..