चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए शीतकालीन पूजा स्थलों पर होंगे महोत्सव..
उत्तराखंड: चारधामों के शीतकालीन पूजा स्थलों में यात्रा को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को चारधाम तीर्थपुरोहित महापंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे से मुलाकात की। महापंचायत ने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया। हाल ही में ज्योतिषपीठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने चारधामों के शीतकालीन पूजा स्थलों की यात्रा की थी।
शीतकालीन पूजा स्थलों में महोत्सव के आयोजनों में चार पीठों के शंकराचार्य को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने योजना बनाई है। पर्यटन सचिव ने महापंचायत के प्रतिनिधियों को बताया, शीघ्र ही बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने प्रचार प्रसार की योजना बनाई है।

More Stories
नए साल में नई गति, गृह मंत्रालय ने किसाऊ और लखवाड़ परियोजनाओं की निगरानी शुरू की..
कफ सिरप डोज की लापरवाही ने पहुंचाया कोमा तक, 12 दिन बाद बची 3 साल की बच्ची की जान
हरिद्वार और सितारगंज के जेलों में शुरू होगी मशरूम की खेती, सीएम धामी के निर्देश..