February 7, 2025

चारधाम यात्रा- नहीं अटकेगा मोबाइल का नेटवर्क, चारों धामों में बनेंगे वाईफाई जोन..

चारधाम यात्रा- नहीं अटकेगा मोबाइल का नेटवर्क, चारों धामों में बनेंगे वाईफाई जोन..

 

 

उत्तराखंड: इस बार चारधाम यात्रा में श्रदालुओं को इंटरनेट की सुविधा देगी। सर्वर के अधिक लोड की वजह से मोबाइल का नेटवर्क नहीं अटकेगा। यात्रियों के लिए चारधाम यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। आपको बता दे कि चारों धामों में अभी तक सभी दूरसंचार कंपनियों के सिग्नल पूरे नहीं आते। किसी की कहीं ज्यादा कनेक्टिविटी होती है तो किसी के सिग्नल बहुत कम होते हैं। कई कंपनियों की कनेक्टिविटी तो बिल्कुल भी नहीं है। इससे तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी होती है।

सरकार ने इस बार तीर्थयात्रियों को इंटरनेट से जोड़े रखने के लिए वाईफाई जोन स्थापित करने की योजना बनाई है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं विकास एजेंसी (आईटीडीए) की निदेशक नीतिका खंडेलवाल ने निजी कंपनियों से इसका प्रस्ताव मांगा हैं। कंपनी को वाई-फाई जोन स्थापित करना होगा और धामों को लीज लाइन भी उपलब्ध करानी होगी। बता दें कि 2018 में सरकार ने केदारनाथ यात्रा मार्ग के नौ स्थानों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा दी थी।

मोबाइल पर मिलेगा मौसम का अपडेट..

चारधाम यात्रा के लिए मौसम की एक बड़ी चुनौती रहती है। सरकार जून के बाद मौसम के अनुरूप तीर्थयात्रा को आगे बढ़ाती है। कई बार मौसम बहुत खराब होने पर यात्रा रोकनी पड़ती है। इस बार मोबाइल नंबर देकर पंजीकरण कराने वाले तीर्थयात्रियों को हर मौसम की रिपोर्ट उनके फोन पर मिलेगी।