December 23, 2024

उत्तराखंड में 1198 करोड़ से होगा कायाकल्प..

उत्तराखंड में 1198 करोड़ से होगा कायाकल्प..

नए स्कूल, हॉस्टल, कंप्यूटर लैब बनेंगी..

 

 

 

 

उत्तराखंड: समग्र शिक्षा योजना और पीएम श्री योजना के तहत उत्तराखंड के स्कूलों का कायाकल्प होगा तो नए स्कूल व हॉस्टल भी खुलेंगे। इसके लिए केंद्र ने 1296 करोड़ में से 1198.5 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे प्रदेश की 2.65 लाख छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी पैड भी मिलेंगे। शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा सचिव संजय सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड बैठक हुई। बैठक में राज्य सरकार की ओर से समग्र शिक्षा के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए 1126 करोड़ के सापेक्ष केंद्र ने 1135 करोड़ के बजट को स्वीकृति दी। पीएम श्री योजना के तहत 70 करोड़ के प्रस्ताव के सापेक्ष 63.5 करोड़ की स्वीकृति मिली। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का कहना हैं कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 30 करोड़ अधिक बजट राज्य के लिए स्वीकृत किया गया है। राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने दिल्ली में हुई बैठक में कहा कि राज्य सरकार इस साल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्कूलों को विकसित कर रही है। बता दे कि इसके लिए सरकार ने बजट स्वीकृत करते हुए 50 करोड़ की राशि जारी भी कर दी है।