आगरा कैंट पर सीबीआई की टीम ने मारा छापा ..
देश – दुनिया : सीबीआई की टीम ने मंगलवार दोपहर को आगरा कैंट स्टेशन पर छापा मारा, जिससे रेलवे कर्मचारियों में खलबली मच गई। आगरा में गाजियाबाद की सीबीआई टीम ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कार्मिक विभाग में मंगलवार दोपहर को छापा मारा। टीम यहां कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी से वित्तीय अनियमितता और रिश्वत के मामले में पूछताछ कर रही है। तीन सदस्यीय टीम द्वारा बंद कमरे में रेल अधिकारी से पूछताछ की जा रही है। आगरा रेल मंडल के डीपीओ भी टीम के साथ हैं।
बताया जा रहा है कि कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी ने किसी मामले में ठेकेदार से नीम के पेड़ के नीचे रिश्वत ली है। आधिकारिक रूप से टीम ने अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। आगरा रेल मंडल की वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने छापा मारने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि विस्तृत जानकारी गाजियाबाद सीबीआई की टीम दे पाएगी।
More Stories
अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी
कन्या व कुंभ राशि वालों को नौकरी में मिल सकती हैं खुशखबरी..
इन चार राशि वालों को किस्मत का साथ मिलने से पूरे होंगे सभी अधूरे काम..