ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के पास खाई में गिरी कार,एक की मौत..
उत्तराखंड: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के पास दर्दनाक हादसा हो गया। बछेलीखाल ग्रामीण द्वारा देहरादून-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धोलीधार देवप्रयाग के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
बछेलीखाल ग्रामीण द्वारा देहरादून-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धोलीधार देवप्रयाग के पास एक गाड़ी के खाई में गिर जाने की सूचना थाना देवप्रयाग को दी गई। थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत ने कहा कि उनके साथ तहसीलदार देवप्रयाग भी मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने घटनास्थल पर पहुंच गरीब 100 मीटर गहरी खाई से एक व्यक्ति का रेस्क्यू किया। जो की घटना स्थल पर ही मृत अवस्था में पाया गया।
बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति की पहचान चंडीगढ़ निवासी 37 वर्षीय सूरज मदान पुत्र चरणजीत सिंह मदान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ये व्यक्ति दिल्ली से चमोली जा रहा था तभी अचानक रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। बताया कि सूचना मृतक के घर वालों को भी दे दी गई है और शव को श्रीनगर बेस हॉस्पिटल लाया गया है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..