
मसूरी रोड पर खाई में गिरी कार, दो की मौके पर ही मौत, तीन घायल..
उत्तराखंड: देहरादून मसूरी रोड पर हुआ भीषण हादसा अभी लोग भूले ही नहीं थे कि इसी बीच सोमवार तड़के भी देहरादून में मसूरी रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया। मसूरी घूमने जा रहे युवाओ की कार खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे कि पांच लोग कार में सवार होकर मसूरी घूमने जा रहे थे। इस दौरान वे सीधे मसूरी रोड से ना जाते हुए कार ओल्ड राजपुर रोड की तरफ ले गए। वहां ऊपर जाते ही सड़क खत्म हुई तो उन्होंने गाड़ी वापस घुमा दी। इसी बीच उनकी कार खाई में जा गिरी।
आपको बता दे कि सागर नरूला उम्र 29 वर्ष निवासी फतेह नगर, दिल्ली, युवराज बिष्ट उम्र 33 वर्ष निवासी कालिदास रोड देहरादून, ईशा उम्र 28 वर्ष निवासी चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग धर्मपुर देहरादून, आयुष शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी तेग बहादुर रोड और अवनि उम्र 29 वर्ष निवासी रजनी कुंज, कौलागढ़ रोड रविवार को घूमने के लिए मसूरी गए थे। हादसे में आयुष शर्मा और अवनि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सागर नरूला, युवराज बिष्ट व ईशा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
More Stories
राज्य कैबिनेट में तीन बड़े प्रस्ताव मंजूर, नागरिकों को ई-स्टांप में मिलेगी राहत..
उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी पीएम ई-बस सेवा योजना, बस अड्डों व पेट्रोल पंपों पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन..
चारधाम यात्रियों को मिलेगा हवाई सफर का नया अनुभव, नियमित चार्टर्ड सेवा होगी शुरू..