अब इस राशन कार्ड से गरीबों को एक किलो नमक भी फ्री,कुपोषण से लड़ने में होगा कारगर साबित..
उत्तराखंड: प्रदेश में खाद्य विभाग द्वारा गरीब राशनकार्ड धारकों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिनका कि वो लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण मुफ्त अन्न योजना है, जिसका की गरीब वर्ग लाभ ले रहा है। इसी क्रम में राज्य सरकार अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों के लिए एक और लाभप्रद योजना को शुरू करने जा रही है। राज्य सरकार अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों के लिए एक और योजना को शुरू करने जा रही है। इसके तहत गरीब राशनकार्ड धारकों को रियायती दरों पर एक किलो नमक दिया जाएगा। खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलो की मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य विभाग गरीब राशनकार्ड धारकों के लिए संजीवनी का काम करता है।
उनकी जो मूलभूत आवश्यकताएं जिनमें गेहूं, चावल, शामिल हैं उन्हें उपलब्ध भी कराया जा रहा है। इसी क्रम में अब विभाग फोर्टिफाइड चावल की ही तरह आयोडीन युक्त नमक देने जा रहा है। ये नमक अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों को बेहद ही रियायती दरों पर प्रतिमाह एक किलो दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का कहना हैं कि आयोडीन युक्त ये नमक हमारे गरीब परिवारों को कुपोषण से लड़ने में सहायक सिद्ध होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक किलो नमक दिए जाने का शासनादेश जारी हो गया है और जल्द ही सीएम पुष्कर सिंह धामी के द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
More Stories
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मतदान..
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..
नगर पंचायत बद्रीनाथ ने कचरे से कमाए आठ लाख रुपये..