October 18, 2024

सीएम धामी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट बैठक..

सीएम धामी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट बैठक..

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन होना है। बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट, आयुष निति, भर्ती परीक्षाओं से संबंधित कार्मिक के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। बैठक में पांच सितंबर से विधानसभा के प्रस्तावित मानसूत्र सत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से संबंधित विधेयक के मसौदे पर भी चर्चा हो सकती है।

इसके साथ ही संविदा और आउटसोर्स पर तैनात हजारों महिला कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों की तरह 15 दिन का बाल्य देखभाल अवकाश देगी। वहीं महिला संविदा कर्मियों को भी छह महीने का मातृत्व अवकाश मिलेगा।

वित्त मंत्री ने दिया सभी प्रस्तावों पर अपना अनुमोदन..

संविदा और आउटसोर्स पुरुष कर्मचारियों को बाल दत्तक ग्रहण अवकाश की सुविधा मिलेगी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इन सभी प्रस्तावों पर अपना अनुमोदन दे दिया है। इसके साथ ही राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधेयक को विधानसभा के पटल पर रखने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव चर्चा के लिए लाया जाएगा।