देहरादून के रायपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर चली ताबड़तोड़ गोली, एक की मौत, दो घायल..
उत्तराखंड: देहरादून के रायपुर के डोभाल चौक पर पैसों के लेनदेन में एक युवक ने तीन युवकों को गोली मार दी। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं। घटना देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के डोभाल चौक की है। जहां पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक ने तीन लोगो को गोली मार दी। गोलीकांड में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं। मुख्य आरोपी की पहचान देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज के रूप में हुई है। मृतक का शव नाले से बरामद हुआ है। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। कानून व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। मौके पर पहुंचे रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने लोगों को समझाकर मामला शांत किया। पुलिस ने मृतक के शव को शवगृह में रखवा दिया है।

More Stories
नए साल में नई गति, गृह मंत्रालय ने किसाऊ और लखवाड़ परियोजनाओं की निगरानी शुरू की..
कफ सिरप डोज की लापरवाही ने पहुंचाया कोमा तक, 12 दिन बाद बची 3 साल की बच्ची की जान
हरिद्वार और सितारगंज के जेलों में शुरू होगी मशरूम की खेती, सीएम धामी के निर्देश..