
देहरादून में 26 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र..
उत्तराखंड: विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी को देहरादून में होगा। हालांकि बजट सत्र कितने दिनों का होगा? यह फिलहाल तय नहीं हुआ है। विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का कहना है कि बजट सत्र के दिन अर्थात 26 फरवरी से बजट सत्र बुलाया जाएगा। सत्र के दौरान धामी सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट भी पेश किया जाएगा। सरकार आम बजट कैसे और कब पेश करेगी यह कार्यमंत्रणा में ही तय किया जाएगा।
विधानसभा सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी अनुसार विधायकों से अभी तक 250 से अधिक प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। और उन प्रश्नों के उत्तर उनके सम्बंधित विभागों के माध्यम से तैयार किए जा रहे हैं। इससे पहले यह विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में होना तय किया गया था। लेकिन अब सत्ता और विपक्ष के 40 विधायकों कि मांग पर बजट सत्र देहरादून में कराने का निर्णय लिया गया है।
More Stories
आज से बहाल हुई चारधाम यात्रा, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन का मिलेगा अवसर..
‘ट्रैक ऑफ द ईयर’ बना गुलाबीकांठा मार्ग, यमुनोत्री-डोडीताल जुड़कर पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव..
प्राकृतिक आपदा से हिला उत्तराखंड, धामी सरकार ने केंद्र से मांगा राहत पैकेज..