देहरादून में 26 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र..
उत्तराखंड: विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी को देहरादून में होगा। हालांकि बजट सत्र कितने दिनों का होगा? यह फिलहाल तय नहीं हुआ है। विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का कहना है कि बजट सत्र के दिन अर्थात 26 फरवरी से बजट सत्र बुलाया जाएगा। सत्र के दौरान धामी सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट भी पेश किया जाएगा। सरकार आम बजट कैसे और कब पेश करेगी यह कार्यमंत्रणा में ही तय किया जाएगा।
विधानसभा सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी अनुसार विधायकों से अभी तक 250 से अधिक प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। और उन प्रश्नों के उत्तर उनके सम्बंधित विभागों के माध्यम से तैयार किए जा रहे हैं। इससे पहले यह विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में होना तय किया गया था। लेकिन अब सत्ता और विपक्ष के 40 विधायकों कि मांग पर बजट सत्र देहरादून में कराने का निर्णय लिया गया है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..