पिटकुल में कार्यरत दंपती को मिलेगा अलग-अलग मकान किराया भत्ता..
उत्तराखंड: पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) में एक ही स्टेशन पर काम करने वाले पति-पत्नी को अब अलग-अलग मकान किराया भत्ता मिलेगा। इस संबंध में पिटकुल के प्रबंधन ने फैसला लिया है। आपको बता दें कि, अब तक एक ही पिटकुल स्टेशन पर काम करने वाले पति-पत्नी कर्मचारियों में से किसी एक को ही मकान किराया भत्ता मिलता था।
दोनों को अलग-अलग भत्ता देने की लंबे समय से मांग की जा रही थी। 22 जुलाई को हुई पिटकुल बोर्ड की 80वीं बैठक में एक ही जगह काम करने वाले पति-पत्नी को अलग-अलग मकान किराया भत्ता देने का संकल्प लिया गया। पिटकुल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने एक आदेश जारी कर एक ही पिटकुल स्टेशन पर काम करने वाले पतियों और पत्नियों को 1 जनवरी, 2022 से अलग मकान किराया भत्ता प्राप्त करने की अनुमति दी। इसके लिए एक और शर्त यह है कि किसी भी पति या पत्नी को सरकारी आवास नहीं मिला है।
More Stories
चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को कपाटोद्घाटनों के लिए किया आमंत्रित..
उत्तराखंड में योगासन प्रतियोगिता में टीम ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक..
सीएम ने शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखंड आओ’ का पोस्टर का किया विमोचन..