December 22, 2024

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष को मिल रही धमकी, सीएम धामी को लिखा पत्र..

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष को मिल रही धमकी, सीएम धामी को लिखा पत्र..

 

 

 

उत्तराखंड: बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सोशल मीडिया पर जानलेवा धमकियां मिल रही है। जिसे लेकर उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी पत्र लिखा है। आपको बता दें कि अजेंद्र अजय हिंदी फिल्म ‘हमारे बारह’ फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। फ़िल्म का ट्रेलर और टीजर रिलीज होते ही चर्चाओं में आ गया है। ये जनसंख्या वृद्धि पर आधारित है। फिल्म पर समुदाय विशेष के लोगों की ओर से आपत्ति जताई जा रही है। फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर होने के चलते अजेंद्र अजय को सोशल मीडिया पर गालीगलौच के साथ ही जान से मारने की धमकी मिल रही है।

फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता अन्नू कपूर के साथ ही पद्मश्री मनोज जोशी, पार्थ समथान, पारितोष त्रिपाठी और अश्विनी कालसेकर ने अभिनय किया है। अजेंद्र अजय ने इस संबंध में सीएम धामी को भी पत्र लिखा है। अजेंद्र का कहना हैं कि 7 जून को फिल्म रिलीज होनी थी। लेकिन कानूनी दांवपेच के कारण रिलीज नहीं हो पाई है। जल्द ही फिल्म रिलीज करने की नई तिथि घोषित होगी।