प्रदेश में भाजपा को मिली पांच में पांच, लेकिन पांच फीसदी की आंच..
उत्तराखंड: प्रदेश की पांचों सीटों पर बीजेपी ने फिर से जीत की हैट्रिक लगाई है। पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने बंपर जीत हासिल की है। कुमाऊं में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। जीत की हैट्रिक पर सीएम धामी ने जनता का आभार व्यक्त किया है। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर एक बार फिर से कमल खिलाया है। बात करें कुमाऊं की तो नैनीताल से अजय भट्ट तीन लाख वोटों के अंतर से जीते तो वहीं अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लेकसभा सीट से अजय टम्टा भी एक लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से जीते हैं। तो वहीं गढ़वाल मंडल में पौड़ी में जनता ने अनिल बलूनी को चुना है।
वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के सिर जीत का ताज सजा है। टिहरी सीट पर एक बार फिर राजशाही का तिलिस्म कायम रहा। वही प्रदेश की पांचों सीटों पर जीतने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया है। सीएम धामी ने इस जीत का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को दिया है। बता दे कि उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की भाजपा को खुशी तो है, मगर कहीं न कहीं उसे वोट कम होने की कसक भी खल रही है। पार्टी ने 75 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य बनाया था, लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में उसे पांच प्रतिशत वोट कम मिले।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..