जानिए आखिर अचानक क्यों हुई बीजेपी नेताओं की सीएम धामी से मुलाकात..
उत्तराखंड: दिल्ली दौरे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून लौटे तो कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और संगठन के विधायकों और नेताओं से मिलने की तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों को देखकर कई तरह की कयासबाजी होने लगी। ये कयासबाजी तब ज्यादा शुरू हुई, जब सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ धन सिंह रावत की एक ऐसी तस्वीर सामने आई। जिसमें दोनों ही साथ में बैठकर खाना खाते नजर आए। आमतौर पर इस तरह की तस्वीरें सार्वजनिक नहीं होती, लेकिन यह तस्वीर इसलिए भी अहम हो गई। क्योंकि हाल में ही कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करके आए थे। अब इन मुलाकातों की कुछ-कुछ जानकारी साफ होती नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही वो फोटो थी जिसमें धन सिंह रावत और सीएम पुष्कर धामी साथ खाना खाते हुए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को लोग अपने-अपने तरीके से पोस्ट कर रहे हैं। कई लोग इस तस्वीर के साथ हरक सिंह रावत की वो तस्वीर भी पोस्ट कर रहे हैं, जब देर रात हरक सिंह रावत मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। जहां बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने सीएम के साथ रात में डिनर किया और अगले दिन अपनी बातों से पलट गए थे। लेकिन अचानक इन मुलाकातों के पीछे की वजह जो एक नजर आ रही है, वो ये है कि तमाम मुख्यमंत्रियों को संगठन और प्रधानमंत्री की तरफ से साफ कहा गया है कि संगठन व सरकार में संबंध में बेहतर बनाएं।
आपको बता दे कि यह संदेश तमाम मुख्यमंत्रियों को इसलिए भी दिया गया है क्योंकि, उत्तर प्रदेश में जिस तरह से योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्रियों के बीच इशारों ही इशारों में बयानबाजी हो रही है। उसके बाद लग रहा था कि यूपी में कुछ तो गड़बड़ है। लेकिन दिल्ली से लौटने के बाद योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्रियों ने लोगों को स्थिति सामान्य दिखाने की कोशिश की। जबकि केशव प्रसाद मौर्य ने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि संगठन सरकार से बड़ा होता है। इसी वजह से उत्तराखंड में भी सीएम पुष्कर सिंह में तमाम संगठन के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ये भी बताया जा रहा है कि यह मुलाकात इसलिए भी हो रही है क्योंकि, करीब चार दिन बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने दफ्तर में बैठ रहे हैं। रोजाना कोई न कोई विधायक और संगठन का नेता उनसे मिलने आता रहता है, लेकिन चार दिन के अंतराल के बाद अचानक से नेताओं ने मिलने का समय मांगा था। खास बात ये है कि इन नेताओं में धन सिंह रावत ही नहीं बल्कि, हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक भी शामिल रहे।
मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर सीएम धामी से लास्ट बार कब मिले थे, ऐसी कोई तस्वीर सीएम बनने के बाद अब तक सामने नहीं आई थी, लेकिन मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर क्या बातचीत की? किन मुद्दों पर बातचीत की? ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिन नेताओं ने सीएम धामी से मुलाकात की है, उनमें यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, विधायक अनिल नौटियाल, विधायक भरत चौधरी, खजान दास, सुरेश गढ़िया, दुर्गेश्वर लाल, बिशन सिंह चुफाल, मदन कौशिक, गणेश जोशी निर्दलीय विधायक संजय डोभाल के साथ ही संगठन के कुछ और नेता भी शामिल हैं।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..