BJP प्रत्याशी अजय टम्टा ने अल्मोड़ा सीट से किया नामांकन, सीएम धामी भी रहे मौजूद..
उत्तराखंड: अल्मोड़ा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने शुक्रवार को नामांकन कर लिया है। इस दौरान उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बता दें अजय टम्टा ने शुक्रवार को नामांकन का श्रीगणेश कर दिया है। नामांकन दाखिल करने का यह सिलसिला 27 मार्च तक चलेगा। हरिद्वार लोकसभा सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऑनलाइन नामांकन दाखिल किया।
सीएम धामी का कहना हैं कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि अल्मोड़ा लोकसभा की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाते हुए भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से दोबारा विजयी बनाएगी। नामांकन करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रैमजे इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..