December 23, 2024

भूल भुलैया 2 के हिट होते ही बनारस पहुंचे कार्तिक आर्यन..

भूल भुलैया 2 के हिट होते ही बनारस पहुंचे कार्तिक आर्यन..

घाट पर पहुंचकर की गंगा आरती..

 

 

देश-विदेश: कार्तिक आर्यन इन दिनों भूल भुलैया 2 के हिट होने जश्न मना रहे हैं। रिलीज के बाद से लगातार यह फिल्म हर दिन अच्छी-खासी कमाई कर रही है। महज चार दिनों के भीतर ही कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 ने 66 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। हफ्ता खत्म होते-होते यह फिल्म आसानी से 90 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा छू लेगी। अपनी फिल्म को मिली अपार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन बीते दिनों ही बनारस जाकर काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेकते हुए नजर आए। इस दौरान उनके साथ भूषण कुमार भी नजर आए।

आपको बता दे कि काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद कार्तिक आर्यन दशाश्वमेथ घाट पर रोजाना होने वाली आरती में शामिल होना चाहते थे। वहां तैनात पुलिस बल ने उन्हें आरती में शामिल होने से रोक लिया। बाद में कार्तिक आर्यन को घाट पर आकर गंगा आरती में शामिल होने की इजाजत मिल गई। बता दे कि कार्तिक आर्यन की सुरक्षा और भीड़ के अनियंत्रित होने की संभावना को देखते पुलिस ने उन्हें आरती के लिए स्थल पर आने से रोक लिया था।