
बद्रीनाथ धाम शुरू हुई ये व्यवस्था, लंबी लाइनों में लगने से मिलेगा छुटकारा..
उत्तराखंड: बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 12 मई से खुलने जा रहे हैं। जिसे लेकर शासन-प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। चारधाम यात्रा में आने वाले सभी तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए इस बार बद्रीनाथ धाम में दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था शुरू की गई है। अब बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को लंबी लाइन में लगने की जरुरत नहीं है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार बद्रीनाथ धाम में दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था शुरू की गई है। टोकन में दिए गए समय पर ही श्रद्धालु मंदिर में जाकर दर्शन कर सकेंगे। बता दे कि टोकन लेने के लिए श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर में अपना रजिस्ट्रेशन पत्र दिखाना होगा। जिसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन नंबर क्यूआर कोड से स्कैन करने के बाद तीर्थयात्रियों को एक टोकन दिया जाएगा। जिसमें बद्रीनाथ दर्शन का समय अंकित होगा। तीर्थयात्री उसी निर्धारित समय पर मंदिर में प्रवेश कर दर्शन कर सकते हैं। जिससे उन्हें दर्शन के लिए पहले की तरह लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
More Stories
लक्ष्मणझूला के पास बन रहा बजरंग सेतु जल्द होगा तैयार, जनवरी से खुल सकता है मार्ग..
पंचायत चुनाव विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग पर ठोका जुर्माना..
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 45 लाख पार, मौसम सुधरते ही यात्रियों की रौनक लौटी..