बाबा केदार की पंचमुखी डोली ने फाटा से गौरीकुंड के लिए किया प्रस्थान..
उत्तराखंड: बाबा केदार की चल उत्सव डोली अपने अंतिम पड़ाव के लिए रवाना हो गई है। आज पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली गौरीकुंड में रात्रि प्रवास करेगी। बाबा केदार आज गौरीकुंड में गौरा माई से भेंट करेंगे। जिसके बाद कल सुबह केदारनाथ के लिए रवाना होंगे। कल चल उत्सव विग्रह डोली केदारनाथ पहुंच जाएगी। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने आज बुधवार 8 मई को प्रात: 8.45 बजे फाटा से तीसरे पड़ाव गौरामाई मंदिर गौरीकुंड को प्रस्थान किया। बीते 6 मई को देवडोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु पहुंची। जिसके बाद देवडोली कल मंगलवार 7 मई को दूसरे पड़ाव फाटा पहुंची थी।
बता दे कि केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को खुल रहे है। भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयं सेवक एवं हक- हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते हैं। आज फाटा से प्रस्थान करते समय जगह-जगह श्रद्दालुजन तथा स्कूली बच्चे बाबा केदार का जय घोष कर पुष्प वर्षा कर रहे थे।
More Stories
खास है चमोली का मशरूम मॉडल विलेज, प्रशिक्षण के लिए कई जिलों से पहुंचे किसान..
अल्मोड़ा पहुंची मंत्री आर्य,अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर दी सफाई..
रेल बजट से उत्तराखंड को मिलेंगे 4,641 करोड़, 49 किमी रेलवे ट्रैक पर मिलेगा कवच..