
राष्ट्रीय खेल- शुभंकर समेत पांच प्रतीकों की भव्य लॉन्चिंग..
योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा..
उत्तराखंड: प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने पर राज्य के खिलाड़ियों को सरकार पदक के लिए तय राशि के अतिरिक्त धनराशि देगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के आइस स्केटिंग ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लोगो, गान, शुभंकर, मशाल और जर्सी के लॉचिंग कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। वहीं मलखंब और योगासन में भी अब खिलाड़ियों को पदक मिलेंगे। सीएम धामी के अनुरोध पर भारतीय ओलंपिक संघ ने इसे कोर खेलों में शामिल करने की मंजूरी दी। सीएम ने कहा, उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। खेलों अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए सरकार ने 500 करोड़ की धनराशि की व्यवस्था की है।
कहा कि देशभर से 10 हजार से अधिक खिलाड़ी खेलों में प्रतिभाग करेंगे। सरकार खेल विवि भी जल्द बनाने जा रही है। इसके लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा कर निर्माण कार्य को लेकर आगे बढ़ने वाले हैं। इसमें खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा। सीएम ने राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को राज्य के युवाओं के लिए बड़ा अवसर बताया। युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और अधिक से अधिक पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करें। केंद्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने कहा कि देश में ओलंपिक खेल हों, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए खेलों के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है।
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा का कहना हैं कि 32 खेलों के साथ ही मलखंब और योगासन को भी कोर खेलों में शामिल किया जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेलों में 38 खेलों को पदक खेलों में शामिल करने को कहा। कहा, भारतीय ओलंपिक संघ इस पर विचार करे। इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विधायक उमेश शर्मा काऊ, महेश नेगी, डीके सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए कमेटी गठित, हाईकोर्ट में पेश हुआ शपथपत्र
केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी IRCTC को, विजिलेंस रखेगी सख्त निगरानी
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना