विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कई मुद्दों को लेकर विपक्ष बैठा सदन के बाहर..
उत्तराखंड: राज्य में कानून व्यवस्थाओं सहित कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सदन के बाहर बैठ प्रदर्शन किया। केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर सीडीओ में प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने पूंजीपतियों के खिलाफ और सेबी प्रमुख के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की।
प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक भवन कापड़ी, विधायक ममता राकेश, विधायक सुमित हृदयेश, आदेश चौहान समेत सभी विधायक मौजूद रहे। लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप रावत ने पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार के आतंक को लेकर विधानसभा के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए कहा कि वन नीति के लिए एक दिन का विशेष विधानसभा सत्र बुलाया जाए।
विपक्ष की ओर से कानून व्यवस्था पर नियम 310 के तहत काम रोको प्रस्ताव लाने को लेकर मंत्रणा चल रही है।, जिससे सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार है। विपक्ष का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर विपक्ष सदन की समस्त कार्यवाही रोक कर चर्चा की मांग करेगा। वहीं आज सदन में अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके साथ ही तीन और विधेयक भी सदन में आएंगे। बुधवार को सदन में पेश तीन अध्यादेश में संशोधन को लेकर भी विधेयक सदन पटल पर आएंगे।
आज सदन में पेश होगा अनुपूरक बजट.
विस के मानसून सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को प्रदेश सरकार सदन पटल पर अनुपूरक बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपराह्न चार बजे पांच हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करेंगे। संसदीय कार्यमंत्री का कहना हैं कि सदन में जेल एक्ट में संशोधन विधेयक, जमीदारी एवं भूमि विनाश अधिनियम में संशोधन विधेयक और खेल विवि विधेयक सदन पटल पर आएंगे। इनके साथ ही बुधवार को सदन में पेश तीन अध्यादेश में संशोधन को लेकर भी विधेयक सदन पटल पर आएंगे।
More Stories
आज का दिन समान नागरिक संहिता के रूप में मनाया जाएगा’..
राष्ट्रीय खेल- 35 खेल स्पर्धाओं में दमखम दिखाएंगे खिलाड़ी..
उत्तराखंड में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता के साथ राष्ट्रीय खेलों का आगाज, हल्द्वानी से हुई शुरूआत..