September 19, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

नवोदय विद्यालय 9वीं-11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, पढ़िए पूरी खबर..

नवोदय विद्यालय 9वीं-11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, पढ़िए पूरी खबर..

 

 

 

देश-विदेश: नवोदय विद्यालय समिति लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट (एलईएसटी) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित कर रही है। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट http://navodaya.gov.in पर 31 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए LEST 2023 आयोजित किया जाएगा। कक्षा 11 के लिए छात्रों को सत्र 2023-24 के दौरान किसी सरकारी संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए। साथ ही छात्र का जन्म 1 जून 2007 से 31 जुलाई 2009 के बीच हुआ होना चाहिए।

वहीं, 9वीं के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं की परीक्षा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही छात्रों की जन्मतिथि 1 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होनी चाहिए।कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://navodaya.gov.inपर जाए, इसके बाद उपलब्ध एनवीएस कक्षा 9 या 11 एलईएसटी पंजीकरण 2023 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद दिए गए सभी आवश्यक विवरण भरें, प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें अंत में आवेदन पत्र जमा करें और प्रिंटआउट ले लें।