March 16, 2025

उत्तराखंड में एक और पेपर लीक, स्थगित की गई परीक्षा..

उत्तराखंड में एक और पेपर लीक, स्थगित की गई परीक्षा..

 

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में पेपर लीक से परेशान युवाओं के लिए सरकार नकल विरोधी कानून लेकर तो आई है लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में नकल के मामले और पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आया है। ये परीक्षा रविवार को होनी थी लेकिन इसके लीक होने की खबर सामने आई जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया है।

आपको बता दे कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में नेशनल कैडेट कोर की सी प्रमाण पत्र की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की खबरों के बीच रविवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा के स्थगित हो जाने से कैडेट्स को निराश होकर लौटना पड़ा।

25 फरवरी को आयोजित कराई जाएगी परीक्षा..
परीक्षा को स्थगित कराने के बाद अब परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी को किया जाएगा। बता दें कि रविवार को परीक्षा होनी थी। जिसके लिए नैनीताल और रामनगर से 79 बटालियन के नेवल व आर्मी के तीन सौ कैडेट परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। लेकिन इसी बीच कैडेट्स को बताया जाता है की पेपर लीक होने के कारण परीक्षा टल गई है। सभी को परीक्षो को छोड़ घर वापस जाने को कहा गया।

मामले में बैठा दी गई है जांच..
परीक्षा प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रो. एचसीएस बिष्ट का कहना हैं कि उन्हें प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि एनसीसी के ग्रुप कमांडेंट कर्नल दिनेश सिंह ऐरी ने परीक्षा टलने की सूचना दी थी। जिस कारण परीक्षा नहीं हो पाई। ये परीक्षा एनसीसी मुख्यालय की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की गई थी। बताया जा रहा है कि मामले की जांच की जाएगी।