सरकार का बड़ा फैसला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति पर ₹1 लाख..
उत्तराखंड: राज्य की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए नए वित्तीय वर्ष से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अब सेवानिवृत्ति पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को न्यूनतम एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगठनों के साथ सहमति बनने के बाद महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इस संबंध में विभागीय निर्देश जारी कर दिए हैं। सचिवालय स्थित एचआरडीसी सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि वर्तमान में सेवानिवृत्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केवल 35 से 40 हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही थी, जो काफी कम थी। इसे बढ़ाकर एक लाख रुपये करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से प्रतिमाह 300 रुपये के अंशदान पर सहमति बनी है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि आगामी 1 अप्रैल से सेवानिवृत्त होने वाली सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस नई व्यवस्था का लाभ मिलेगा। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश की हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और लंबे समय से चली आ रही उनकी मांग पूरी होगी।
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश के छह जिलों से प्राप्त 504 प्रस्तावों को स्वीकृति दी जा चुकी है। शेष जिलों से आए आवेदनों पर फिलहाल विभागीय स्तर पर प्रक्रिया जारी है। मंत्री ने जानकारी दी कि स्वीकृत 504 लाभार्थियों को धनराशि जारी करने के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे एकल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में आर्थिक सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही बैठक में नंदा गौरा योजना की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि इस वर्ष अब तक इस योजना के तहत 45 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। यह आंकड़ा प्रदेश में बेटियों और महिलाओं के प्रति बढ़ते भरोसे और योजनाओं की लोकप्रियता को दर्शाता है। सरकार का उद्देश्य महिला कल्याण योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना है।
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि संबंधित योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक निर्धारित है, ऐसे में आने वाले दिनों में आवेदनों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 जनवरी के आसपास सभी पात्र अभ्यर्थियों को धनराशि जारी कर दी जाए। बैठक में मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पदोन्नति को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 88 पदों के लिए एक सप्ताह के भीतर विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी, जिससे लंबे समय से प्रतीक्षित पदोन्नति प्रक्रिया को गति मिलेगी। इसके साथ ही वृद्ध महिलाओं की सहायता के लिए एक नई योजना अगले वर्ष शुरू की जाएगी। इस योजना के लिए आठ करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध कराया गया है और अधिकारियों को इसकी रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। सचिवालय में आयोजित बैठक में विभागीय सचिव चंद्रेश कुमार यादव, निदेशक बंसीलाल राणा, उपनिदेशक विक्रम सिंह, नीतू फुलेरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मियों को फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में तैयार किया जाएगा..
स्वास्थ्य और पर्यटन का संगम, प्रदेश में खुलेंगे रिजॉर्ट मॉडल नेचुरोपैथी अस्पताल..
स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार को राष्ट्रीय सम्मान..