January 23, 2025

23 साल की उम्र में की राजनीति की शुरुआत, अब धुरंधर बने अजय टम्टा..

23 साल की उम्र में की राजनीति की शुरुआत, अब धुरंधर बने अजय टम्टा..

 

 

 

उत्तराखंड: अजय टम्टा का नाम राजनीति में एक अनूठा परिचय बन चुका है। उनकी कहानी, सिर्फ 23 साल की उम्र में राजनीतिक मंच पर कदम रखने से लेकर 52 साल की उम्र में सफलता की चोटी तक पहुंचने तक का सफर, अद्वितीय है। अल्मोड़ा संसदीय सीट पर उनकी हाट्रिक जीत ने उन्हें राजनीतिक मंच पर एक महत्वपूर्ण स्थान पर पहुंचाया है।

इससे पहले, इस सीट पर रिकार्ड बनाने वाले नेताओं में कांग्रेस के जंग बहादुर बिष्ट, पूर्व सीएम हरीश रावत, और भाजपा के बची सिंह रावत शामिल थे। उनकी लगातार तीसरी जीत ने उनके राजनीतिक करियर को एक नया उच्चाधिकार मिलाया है, और वे एक प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुके हैं।

अजय टम्टा को अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र की जनता ने फिर से पलकों पर बैठाया है। इसके पीछे उनका सादपान, सरल स्वभाव और बेदाग छवि है। उन्होंने 29 वर्ष के राजनीतिक सफर में निर्विवाद रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया। जनता के बीच भी उनकी गहरी पकड़ है। यही कारण रहा कि उन्हें लगातार तीसरी बार टिकट दिया और उन्होंने जीत दर्ज कर पार्टी और संगठन के भरोसे को कायम रखा है।