February 24, 2025

उत्तराखंड में 26 मार्च से शुरू होगी इन शहरों के लिए हवाई सेवा..

उत्तराखंड में 26 मार्च से शुरू होगी इन शहरों के लिए हवाई सेवा..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में जल्द ही कई नई हवाई सेवा शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि 26 मार्च से पंतनगर से जयपुर और लखनऊ के लिए हवाई सेवा प्रारंभ हो रही है। देहरादून से कोलकाता के लिए भी इसी दिन हवाई सेवा शुरू हो रही है। इसके बाद दून से गोवा के लिए भी सीधी फ्लाइट मिल सकेगी। जिससे मिलों का सफर मिनटों में हो सकेगा। साथ ही इस हवाई यात्रा से पर्यटन की गतिविधियों को और गति मिलेगी।

आपको बता दे कि देहरादून एयरपोर्ट अथारिटी की ओर हवाई सेवाओं के लिए ग्रीष्मकालीन शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार इस बार कोलकाता, जम्मू और गोवा के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। वहीं पंतनगर एयरपोर्ट से इंडिगो द्वारा आगामी 26 मार्च से हवाई सेवा शुरू की जा रही है। इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ और जयपुर इन दो बड़े महानगरों के लिए शुरू हो रही है।

बताया जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइंस की कोलकत्ता के लिए हवाई सेवा 26 मार्च से और गोवा के लिए 23 मई से शुरू होगी। कोलकता के लिए सप्ताह में चार दिन और गोवा के लिए सप्ताह में तीन दिन हवाई सेवा संचालित होगी। वहीं एलायंस एयर की जम्मू के लिए हवाई सेवा 28 मार्च से शुरू होगी। जो सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। वहीं जयपुर और लखनऊ जैसे महानगरों से पहाड़ की वादियों में पर्यटन का लुफ्त उठाने वाले पर्यटकों को हवाई मार्ग से आसानी होगी। इसके अलावा पंतनगर से इन दोनों महानगरों में जाने वाले लोगों को भी हवाई यात्रा से सहूलियत होगी।

ये रहेगा रूट और टाइम.

26 मार्च को पंतनगर से अपराहन 12:15 पर जयपुर के लिए फ्लाइट रवाना होगी जो कि 1:40 पर पहुंचेगी। इसी प्रकार 26 मार्च को ही अपराहन 4:00 पंतनगर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए फ्लाइट रवाना होगी जो साय 5:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं देहरादून के शेड्यूल में इंडिगो एयरलाइंस की सर्वाधिक 17 फ्लाइट हैं। जिसमें दिल्ली के लिए चार, अहमदाबाद के लिए एक, हैदराबाद व प्रयागराज के लिए दो-दो, लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई व पुणे के लिए एक, जयपुर के लिए दो, गोवा के लिए एक, कोलकाता के लिए एक उड़ान शामिल है।