January 8, 2026

अग्निवीर नहीं कर सकते शादी, सरकार ने जारी किया ये फरमान..

अग्निवीर नहीं कर सकते शादी, सरकार ने जारी किया ये फरमान..

 

 

उत्तराखंड: अग्निवीर योजना के तहत सेना में सेवा कर रहे युवाओं के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। भारतीय सेना ने अग्निवीरों के स्थायीकरण को लेकर एक नया नियम लागू किया है, जिसका सीधा असर उनके निजी जीवन से जुड़े फैसलों पर पड़ेगा। सेना के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार जो अग्निवीर स्थायी सैनिक बनने की प्रक्रिया में हैं, वे तब तक विवाह नहीं कर सकेंगे जब तक उन्हें स्थायी सेवा में चयन नहीं मिल जाता। नए नियम के तहत यदि कोई अग्निवीर स्थायी नियुक्ति से पहले विवाह करता है, तो उसे स्थायी सैनिक बनने के लिए अयोग्य माना जाएगा। इतना ही नहीं, ऐसा अग्निवीर भविष्य में स्थायी पद के लिए आवेदन भी नहीं कर पाएगा।

सेना का मानना है कि यह नियम अनुशासन, प्रशिक्षण और सेवा शर्तों को बेहतर तरीके से लागू करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस बदलाव के बाद कई अग्निवीरों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि वे आखिर शादी कब कर सकते हैं। इस पर स्पष्ट किया गया है कि स्थायी सैनिक बनने के बाद विवाह करने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। साथ ही अग्निवीरों को इसके लिए लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। सेवा अवधि पूरी होने के बाद और स्थायी नियुक्ति मिलने से पहले का अंतर सामान्य तौर पर चार से छह महीने का होता है, जिसके बाद वे विवाह कर सकते हैं। सेना का यह फैसला अग्निवीरों के करियर प्लान और भविष्य की रणनीति से जुड़ा माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे सेना को अधिक फोकस्ड और प्रतिबद्ध जवान मिलेंगे, वहीं अग्निवीरों को भी अपने लक्ष्य को प्राथमिकता देने में स्पष्टता मिलेगी।

 

2022 बैच के अग्निवीर इस साल होंगे सेवामुक्त
अग्निवीर योजना की शुरुआत वर्ष 2022 में की गई थी। ऐसे में चार साल की सेवा जून/ जुलाई 2026 में खत्म हो जाएगी। ऐसे में पहले बैच के दौरान भर्ती हुए 20 हजार युवा अब सेवामुक्त होने वाले हैं।

इसमें से 25 प्रतिशत अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता एवं परीक्षा के आधार पर परमानेंट यानी की आर्मी में स्थायी सैनिक के लिए चयनित किया जायेगा।

चयनित होने के लिए इन सभी को स्थायी सैनिक बनने के लिए आवेदन करना होगा और यह प्रक्रिया 4 से 6 महीने तक चल सकती है।

अग्निवीरों को सलाह दी गई है कि जब तक स्थायी सैनिक पद के लिए अंतिम चयन सूची (फाइनल रिजल्ट) जारी नहीं हो जाती, तब तक वे विवाह से बचें। चयन प्रक्रिया के दौरान विवाह करने पर संबंधित अग्निवीर को स्थायी सैनिक बनने की दौड़ से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे मामलों में अग्निवीर न केवल चयन के लिए अयोग्य हो जाएगा, बल्कि आगे आवेदन करने का अवसर भी नहीं मिलेगा। हालांकि स्थायी सैनिक पद पर नियुक्ति मिलते ही यह प्रतिबंध स्वतः समाप्त हो जाएगा। नियुक्ति के बाद अग्निवीर किसी भी समय विवाह करने के लिए पूरी तरह पात्र होंगे और इस पर सेना की ओर से कोई रोक नहीं रहेगी।