
उत्तराखंड में ‘अग्निवीरों’ को नौकरियों में मिलेगा आरक्षण, स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अग्निवीरों सरप्राइज गिफ्ट दे दिया है। उन्होने घोषणा की है कि देश की सेवा करके लौटने वाले अग्निवीरों को राज्य के विभिन्न विभागों में नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राज्य सरकार उनके लिए आरक्षण का प्रावधान भी करेगी। बता दें कि सेना के अधिकारियों, पूर्व अधिकारियों और सैनिकों के साथ हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है।
अग्निवीरों के लिए आरक्षण..
सीएम ने अपनी घोषणा में यह भी कहा कि सरकार अग्निवीरों को पुलिस सहित राज्य के विभिन्न विभागों में समायोजित करने के साथ उन्हें प्राथमिकता भी देगी। अग्निवीरों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा। उनका कहना हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो अग्निवीरों को समायोजित करने के लिए कानून बनाने का प्रस्ताव भी जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि अग्निवीर योजना आने के बाद से ही विवादों के घेरे में रही है। कभी चार साल में रिटायरमेंट पर विवाद होता रहा है, कभी उन्हें मिलने वाली पेंशन की राशि पर सामान्य भारतीय सेना और अग्निवीरों को मिलने वाली सुविधों के बीच के अंतर को लेकर भी कइ बार सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा अग्निवीरों को जॉब सेक्योरिटी का प्रपोजल देना, किसी गिफ्ट से कम नहीं है।
More Stories
चमोली में वन्यजीव हमला, भालू के हमले में दंपती पर टूटा कहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर..
वक्फ संपत्तियों को छुपाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, वक्फ बोर्ड ने दी चेतावनी..
तीन प्रतिशत डीए वृद्धि से खिले पिटकुल कर्मचारियों के चेहरे, वेतन में बढ़ोतरी की सौगात..