ई-विधानसभा बनने के बाद पूरी तरह पेपरलेस होगा कामकाज, नेवा प्रोजेक्ट पर चल रहा काम..
उत्तराखंड: प्रदेश विधानसभा देश की कुछ चुनिंदा विधानसभा में शुमार हो जाएगी जो पूरी तरह पेपरलेस होगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का कहना हैं कि संसदीय कार्य मंत्रालय और प्रदेश सरकार के सहयोग से ई-विधान एप्लीकेशन प्रोजेक्ट (नेवा) के तहत देहरादून व गैरसैंण विधानसभा को ई-विधानसभा बनाने का कार्य चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने नेवा परियोजना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य की समीक्षा की। उनका कहना हैं कि उत्तराखंड विधानसभा के डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि विधानसभा की कार्यक्षमता में वृद्धि हो और हम जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें। नेवा प्रोजेक्ट के तहत दो चरण में किया जा रहा है। पहले चरण में देहरादून विस में आईटी, कंप्यूटर उपकरणों व तकनीकी मैनपावर, सिविल, इलेक्ट्रिकल के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने अफसरों को तय सीमा के अनुसार कार्यों को गुणवत्ता संग पूरा करने के निर्देश दिए। द्वितीय चरण में भराड़ीसैंण (गैरसैंण) विस को ई-विधानसभा बनाया जाएगा। बैठक में अफसरों ने डिजिटल संसाधनों का एकीकरण, डिजिटाइज़ेशन, डाटा सुरक्षा, उपयोगकर्ता प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..