लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग ने वन आरक्षी परीक्षा- 2022 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों का शारीरिक अर्हता परीक्षण/शारीरिक दक्षता परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। साथ ही इसके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए है। जानकारी के अनुसार वन आरक्षी परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक अर्हता परीक्षण / शारीरिक दक्षता परीक्षा राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर, देहरादून में दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 से दिनांक 03 नवम्बर, 2023 तक आयोजित करायी जायेगी, जिसका शेड्यूल तय हो गया है।
उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से इसको देख सकते है।वन आरक्षी परीक्षा-2022 के लिए 21 अक्टूबर, 2023 के क्रम में दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को सम्पन्न लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के पश्चात, दिनांक 18 मई, 2023 व दिनांक 26 जुलाई, 2023 को शारीरिक अर्हता परीक्षण/शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु सूची जारी की गयी थी। सूची में सम्मिलित अभ्यार्थी इसमें शामिल हो सकते है। अभ्यर्थी शारीरिक अर्हता परीक्षण / शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in अथवा ukpse.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं ।इस संबंध में अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा सूचना प्रेषित नहीं की जायेगी।
More Stories
अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी
भटवाड़ीसैंण में हादसा, खाई में गिरा वाहन, महिला फार्मासिस्ट की मौत..
नगर निकाय चुनाव के लिए कल होंगे मतदान, पूरे प्रदेश में रहेगा अवकाश..