
भारी बारिश के अलर्ट पर प्रशासन सतर्क, केदारनाथ यात्रा तीन दिन के लिए स्थगित..
उत्तराखंड: उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़े कदम उठाते हुए बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब और केदारनाथ की यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 12, 13 और 14 अगस्त को चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है, जिसके मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने कहा कि बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इसी तरह रुद्रप्रयाग प्रशासन ने भी केदारनाथ धाम की यात्रा को तीन दिनों के लिए रोकने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि मौसम साफ होने और मार्गों के सुरक्षित होने के बाद ही यात्रियों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना अनुमति यात्रा मार्गों पर न निकलें और मौसम व यात्रा संबंधी अपडेट के लिए प्रशासन की आधिकारिक सूचना का पालन करें। साथ ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सतर्क मोड पर रखा गया है, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि सभी संबंधित विभागों को सतर्क और अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वार्निंग सिस्टम का परीक्षण पूरा कर लिया गया है और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के डेंजर जोन पर 24 घंटे जेसीबी और पोकलेन मशीनें तैनात हैं, ताकि मार्ग बाधित होने पर तुरंत खोला जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस, लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार अलर्ट पर हैं और नदी के जलस्तर की रियल-टाइम निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
More Stories
धराली में राहत-बचाव अभियान तेज, 1300 लोग सुरक्षित निकाले गए..
आयुष नीति से औषधि निर्माण व वेलनेस को मिल रहा नया आयाम..
धराली में लापता लोगों की खोज अभियान जारी, बचाव कार्य में सेना और एसडीआरएफ की संयुक्त मुहिम..