December 22, 2024

यूपी में सवा लाख ज्यादा लाउडस्पीकरों पर हुई कार्रवाई, स्कूलों को दिए गए दान..

यूपी में सवा लाख ज्यादा लाउडस्पीकरों पर हुई कार्रवाई, स्कूलों को दिए गए दान..

 

देश-दुनिया : अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि यूपी ने लाउडस्पीकर उतारने में देश में मिसाल कायम की है। प्रदेश में अब तक 1.29 लाख से अधिक लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई की गई। इसके तहत धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को या तो उतार दिया गया है या उनकी ध्वनि नियंत्रित कर दी गई है।

धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकरों को स्कूलों और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लिए भी सौंपा गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्यव्यापी अभियान चलाकर विभिन्न धार्मिक स्थलों से 72509 लाउडस्पीकर उतारे गए और 56558 लाउडस्पीकरों की ध्वनि को नियंत्रित किया गया है। इसमें से 13145 लाउडस्पीकरों को सदुपयोग के लिए स्कूलों को सौंपा गया है। साथ ही 1583 लाउडस्पीकरों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लिए दिया गया है।

शासन ने 23 अप्रैल को धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश जारी किए थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक आदेश पर प्रदेश सरकार ने यह अभियान शुरू किया। विभिन्न समुदायों के धार्मिक नेताओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए पूरे अभियान को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित किया गया। अभियान के दौरान सभी को लाउडस्पीकरों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के बारे में जागरूक किया गया। इस पहल में धर्मगुरुओं ने समाज को एक अच्छा संदेश देते हुए लाउडस्पीकरों को हटाने में अपना सहयोग दिया।