January 24, 2025

केदारनाथ उपचुनाव में कुल 58.89 फीसदी हुआ मतदान..

केदारनाथ उपचुनाव में कुल 58.89 फीसदी हुआ मतदान..

निर्वाचन आयोग ने जारी की अंतिम रिपोर्ट..

 

 

उत्तराखंड: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। विस में कुल 90,875 मतदाताओं में 53 हजार 513 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी अंतिम रिपोर्ट के अनुसार मतदान का प्रतिशत 58.89 रहा। 53,513 मतदाताओं ने वोट दिया, जिसमें 28,345 महिला व 25,168 पुरुष शामिल रहे। पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी राहुल चौबे का कहना हैं कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से 712 कार्मिकों और 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग ने मतदान किया। अभी तक 284 ईटीपीबीएस के पोस्टल बैलेट भी प्राप्त हो चुके हैं। प्रदेश में 2022 के आम विधानसभा चुनाव के मुकाबले बुधवार को हुए केदारनाथ उपचुनाव में मतदान कम हुआ है। उपचुनाव में 58.89 फीसदी मत पड़े, जबकि 2022 के विस चुनाव में 66.43 प्रतिशत मतदान हुआ था।

छह प्रत्याशियों का फैसला ईवीएम में हुआ कैद..
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस सहित छह प्रत्याशियों के राजनीतिक जीवन का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। यहां 173 पोलिंग बूथों में से 130 पर वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था की गई। यह पहला मौका है, जब विस चुनाव में 75 फीसदी पोलिंग बूथों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया।