July 31, 2025

सेना के जवानों से भरी बस बद्रीनाथ हाईवे के पास दुर्घटनाग्रस्त, 9 घायल..

सेना के जवानों से भरी बस बद्रीनाथ हाईवे के पास दुर्घटनाग्रस्त, 9 घायल..

 

उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब ज्योतिर्मठ से सेना के जवानों को लेकर जा रही हिमगिरी कंपनी की बस नंदप्रयाग के पास सोनला में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सेना के नौ जवान घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए कर्णप्रयाग चिकित्सालय भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमगिरी ट्रांसपोर्ट कंपनी की यह बस कुल 31 जवानों को लेकर रवाना हुई थी। सोनला के पास अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल जवानों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की सहायता से कर्णप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया। शेष जवानों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना के बाद बद्रीनाथ हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस द्वारा पुनः सुचारू कर दिया गया। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।