भालू ने स्कूल में मचाया आतंक, दरवाजा तोड़ मासूम छात्र पर किया हमला..
उत्तराखंड: चमोली जिले के पोखरी में आज सोमवार सुबह एक स्कूल में भालू के हमले से हड़कंप मच गया। जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर के कक्षा छह के छात्र आरव पर अचानक भालू ने हमला कर दिया और उसे उठा ले गया। घटना के समय शिक्षकों और अन्य छात्रों ने तत्परता दिखाई, जिससे बच्चे की जान बचाई जा सकी। झाड़ियों से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया, हालांकि उस पर भालू के नाखूनों के निशान हैं। जानकारी के अनुसार घटना के समय स्कूल में अफरातफरी मच गई। भालू ने कमरे का दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की, जिससे अन्य छात्र भयभीत हो गए। अपने साथी पर भालू को हमला करते देख कुछ बच्चों और शिक्षकों ने हिम्मत दिखाई और तुरंत दौड़कर आरव को बचाने की कोशिश की। इस बहादुरी से छात्र की जान तो बच गई, लेकिन स्कूल में डर और तनाव का माहौल बना रहा। घटना के बाद बच्चे सहमे हुए और रोते-बिलखते नजर आए।
बता दे कि मात्र दो दिन पहले इसी स्कूल के एक छात्र पर रास्ते में भालू ने हमला किया था। इसके बाद भी आज भालू स्कूल परिसर में घुस गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि क्षेत्र में मानव–वन्यजीव संघर्ष लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने कहा कि यह स्थिति गंभीर है और बच्चों की सुरक्षा के लिए तत्काल उपायों की आवश्यकता है। स्कूलों के आसपास सुरक्षा की दिशा में कदम उठाने और वन विभाग द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंध, जैसे सोलर फेंसिंग और अलर्ट सिस्टम को लागू करने की मांग की जा रही है। वन विशेषज्ञों का कहना है कि भालुओं और अन्य वन्यजीवों के इस तरह के हमलों को रोकने के लिए मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रबंधन योजना के तहत त्वरित और प्रभावी कदम उठाना जरूरी है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने भी आश्वासन दिया है कि बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे।

More Stories
गौचर में राज्यस्तरीय कृषि मेला शुरू, केंद्रीय मंत्री और CM कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद.
देहरादून में नस्लीय हत्या, त्रिपुरा छात्र की दर्दनाक मौत..
नए साल में ऋषिकेश को विकास की सौगात, फरवरी तक खुलेगा बजरंग सेतु..