प्रदेश में दिवाली के बाद लागू होगा UCC!, विशेष सत्र बुलाने की तैयारी..
उत्तराखंड: प्रदेश में यूनिफार्म सिविल कोड लागू किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि दीपावली के बाद समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। सीएम धामी ने इसके लिए बड़े संकेत भी दिए हैं। ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार कर चुकी यूसीसी की विशेषज्ञ समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है। गैरसैंण में राज्य स्थापना दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जल्द विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की घोषणा की थी। सूत्रों के अनुसार सीएम ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को भी सत्र बुलाए जाने की तैयारी के संबंध में निर्देश दिए थे।
शीर्ष नेतृत्व से मिली मंजूरी..
उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि सीएम धामी को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से भी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने पर मंजूरी मिल गई है। सीएम धामी ने भी कहा है कि जनता को किया वादा जल्द पूरा करेंगे। एसीएस राधा रतूड़ी ने भी विधानसभा के अधिकारियों के साथ सत्र के आयोजन को लेकर समीक्षा की। दिसंबर महीने में वैश्विक निवेशक सम्मेलन होने की वजह से सरकार नवंबर महीने में ही विधानसभा का सत्र बुला सकती है। क्योंकि अभी उत्तराखंड विधानसभा का सत्रावसान भी नहीं हुआ है।

More Stories
हरिद्वार में 2027 अर्द्धकुंभ मेले की तैयारियों पर सीएम धामी ने 13 अखाड़ों के साथ की बैठक..
शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, उत्तराखंड में 1600+ प्राइमरी टीचर के पदों पर निकली भर्ती..
खिलाड़ियों के सपनों को पंख, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की बाधा दूर, तय हुई शुरुआत की तारीख..