December 18, 2024

SBI में बिना परीक्षा मैनेजर बनने का सुनहरा मौका..

SBI में बिना परीक्षा मैनेजर बनने का सुनहरा मौका..

 

 

 

देश-विदेश: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी/मैनेजमेंट (सिक्योरिटी) के पद पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से 27 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार SBI में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 42 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उनकी न्यूनतम आयु 25 और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 रुपये है जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। इन पदों पर भर्तियां इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाएगी।अगर सैलरी की बात करें तो 78000 से अधिक सैलरी मिल सकती है।