शासन ने जारी किए आदेश अब इन अवसरों पर भी रहेगी छुट्टी..
उत्तराखंड: प्रदेश में शासन ने सार्वजनिक अवकाश के अतिरिक्त तीन और अवकाश को लेकर आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि शासन ने अनवष्टका (नवमी श्राद्ध) सहित अन्य तीन अवसरों पर अवकाश घोषित किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार सात अक्टूबर अनवष्टका (नवमी श्राद्ध) . दशहरा 23 अक्टूबर एवं बुधवार 15 नवंबर भैय्या दूज को अवकाश घोषित किया है।
यह अवकाश बैंकों, कोषागार व उपकोषागारों में प्रभावी नहीं होंगे। इसके आदेश जारी किए गए है। शासन द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों के अतिरिक्त मैनुअल ऑफ गवर्नमेन्ट आर्डर्स (संशोधित) 1987 संस्करण पैरा-247 के अधीन स्थानीय जिलाधिकारियों को इस पैरा में दिये गये प्रतिबन्धों के साथ स्थानीय अवकाश घोषित किए गए है।
More Stories
उत्तराखंड में पहली बार वाइन पर्यटन की पहल की गई शुरू..
शिक्षकों के तबादले टले, नए सिरे से जारी होगी एसओपी, फिर से मांगे जाएंगे आवेदन..
राजधानी देहरादून के लिए सीएम धामी ने किया करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास..